BHEL Haridwar unit team raid on Shivalik nagar palika office and alleged electricity theft cut connection Shivalik Nagar Palika chairman Rajiv sharma

BHEL Haridwar का आरोप सरकारी दफ्तर कर रहा था बिजली चोरी, काटा कनेक्शन, क्या बोले अफसर


रतनमणी डोभाल। BHEL Haridwar
महारत्न कंपनी बीएचईएल के संपदा विभाग के अधिकारियों और शिवालिक नगर पालिका के चेयरमैन राजीव शर्मा के बीच जारी टशन थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले दोनों पार्टियों के बीच बीएचईएल की जमीन केा लेकर विवाद हुआ और अब बीएचईएल संपदा विभाग के अधिकारियों का आरोप है कि शिवालिक नगर पालिका चोरी की बिजली चला रही है। बुधवार को अधिकारियों के दल ने पालिका आफिस पर छापा मारा और अनियमितता पाते हुए पूरे कार्यालय का कनेक्शन काट दिया। वहीं पालिका अफसरों ने इस कार्रवाई को गलत बताया है और बदले की भावना से कार्रवाई करने की बात कही है। BHEL Haridwar

पिछले दिनों हुआ था चेयरमैन के साथ विवाद
असल में बीएचईएल के साथ नगर पालिका शिवालिक नगर का विवाद नया नहीं है। गाहे बगाहे विवाद सामने आता रहता है। कुछ दिन पहले संपदा विभाग के एक अफसर और चेयरमैन राजीव शर्मा के बीच तीखी बहस हो गई थी। बीएचईएल अपनी जमीन पर अतिक्रमण बता रहा था तो चेयरमैन अपनी बात कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। बाद में पुलिस तक बात पहुंची थी। अब संपदा विभाग ने अपने परिसर में बने नगर पालिका कार्यालय के दफतर पर छापा मारा और बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए कनेक्शन काट दिया। BHEL Haridwar

पालिका के अफसर क्या बोले
पालिका के अधिशासी अधिकारी मामचंद ने बताया कि छुटटी वाले दिन कार्रवाई करना बता रहा है कि बीचएईएल के अफसरों ने ये बदले की भावना से कहानी बनाई है। हमने केाई चोरी नहीं की है और बिल भी हम समय से दे रहे हैं। बावजूद इसके पालिका के काम को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। ये मामला कुछ और है और इसे बनाया कुछ ओर जा रहा है। इससे पहले भी एक बार कनेक्शन काटने का काम किया गया था। हम इसमें उचित कार्रवाई करेंगे। BHEL Haridwar

BHEL Haridwar unit team raid on Shivalik nagar palika office and alleged electricity theft cut connection Shivalik Nagar Palika chairman Rajiv sharma
BHEL Haridwar unit team raid on Shivalik nagar palika office and alleged electricity theft cut connection Shivalik Nagar Palika chairman Rajiv sharma

Share News