रतनमणी डोभाल। BHEL Haridwar
महारत्न कंपनी बीएचईएल के संपदा विभाग के अधिकारियों और शिवालिक नगर पालिका के चेयरमैन राजीव शर्मा के बीच जारी टशन थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले दोनों पार्टियों के बीच बीएचईएल की जमीन केा लेकर विवाद हुआ और अब बीएचईएल संपदा विभाग के अधिकारियों का आरोप है कि शिवालिक नगर पालिका चोरी की बिजली चला रही है। बुधवार को अधिकारियों के दल ने पालिका आफिस पर छापा मारा और अनियमितता पाते हुए पूरे कार्यालय का कनेक्शन काट दिया। वहीं पालिका अफसरों ने इस कार्रवाई को गलत बताया है और बदले की भावना से कार्रवाई करने की बात कही है। BHEL Haridwar
पिछले दिनों हुआ था चेयरमैन के साथ विवाद
असल में बीएचईएल के साथ नगर पालिका शिवालिक नगर का विवाद नया नहीं है। गाहे बगाहे विवाद सामने आता रहता है। कुछ दिन पहले संपदा विभाग के एक अफसर और चेयरमैन राजीव शर्मा के बीच तीखी बहस हो गई थी। बीएचईएल अपनी जमीन पर अतिक्रमण बता रहा था तो चेयरमैन अपनी बात कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। बाद में पुलिस तक बात पहुंची थी। अब संपदा विभाग ने अपने परिसर में बने नगर पालिका कार्यालय के दफतर पर छापा मारा और बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए कनेक्शन काट दिया। BHEL Haridwar
पालिका के अफसर क्या बोले
पालिका के अधिशासी अधिकारी मामचंद ने बताया कि छुटटी वाले दिन कार्रवाई करना बता रहा है कि बीचएईएल के अफसरों ने ये बदले की भावना से कहानी बनाई है। हमने केाई चोरी नहीं की है और बिल भी हम समय से दे रहे हैं। बावजूद इसके पालिका के काम को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। ये मामला कुछ और है और इसे बनाया कुछ ओर जा रहा है। इससे पहले भी एक बार कनेक्शन काटने का काम किया गया था। हम इसमें उचित कार्रवाई करेंगे। BHEL Haridwar

- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- IAS Nandan Kumar मूसलाधार बारिश नहीं डिगा पाई निगम के अफसरों का हौंसला, जलभराव प्रभावित इलाकों में त्वरित एक्शन
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- SSP Haridwar Pramendra Dobal की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों को सीधे ललकारा, हुए सबसे ज्यादा एनकांउटर, दो नामी बदमाश भी मारे गए
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो