रतनमणी डोभाल। Haridwar Girl win Gold
हाल ही में पंजाब के अमृतसर में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स की साइकलिंग प्रतियोगिता में हरिद्वार की बेटी आरती ने गोल्ड मैडल जीतकर पूरे हरिद्वार का नाम रोशन किया है। साइकलिंग की विभिन्न प्रतियेागिताओं में आरती ने दो गोल्ड, तीन सिल्वर और छह रजत पदक जीतकर इतिहास बनाया है। आरती ने 14 साल की उम्र से तैयारी शुरु कर दी थी और बाद में एकेडमी में रहकर उन्होंने अपने हुनर को कडी मेहनत से निखारा। आरती के पिता बीएचईएल में टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत है।

घर की साइकिल से शुरु किया सफर Haridwar Girl win Gold
आरती के पिता सुरेश पाल ने हरिद्वार बीएचईएल में 2005 नौकरी शुरु की थी। हालांकि आरती का जन्म फरीदाबाद हरियाणा में हुआ लेकिन उनकी पढाई हरिद्वार में ही हुई। आरती ने शुरु में अपने घर की साइकिल से ही अपना सफर शुरु किया और साइकलिंग के प्रति आरती का जुनून देखकर उनके पिता ने आरती को साइकलिंग की ट्रेनिंग के लिए दिल्ली और बाद में पंजाब एनआईएस एकेडमी में दाखिला दिलवाया। आज आरती जिस साइकिल पर प्रतियोगिताओं में भाग लेती हैं उसकी कीमत दो लाख चालीस हजार रुपए है।

अमृतसर में किया नाम रोशन Haridwar Girl win Gold
आरती ने खेला इंडिया अभियान के तहत ट्रैक और रोड प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में देश भर की साइकिलंग खिलाडी आई थी। इन प्रतियोगिताओं में आरती ने दो गोल्ड, तीन सिल्वर और छह रजत पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। आरती ने इससे पहले उत्तराखण्ड ओलंपिक गेम्स में 2018 में भी गोल्ड जीता था। इसके अलावा 2020 के नेशनल गेम्स में भी गोल्ड जीत चुकी हैं। फिलहाल आरती विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने हुनर को और ज्यादा तराश रही है। उनका लक्ष्य अब देश के लिए गोल्ड जीतना है। Haridwar Girl win Gold


- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर
- Illegal colony in Haridwar 100 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध के चक्कर में करोड़ों फंसे
- DM Dehradun IAS Savin Bansal सड़क खोद कर छोड़ी, यूपीसीएल, जलसंस्थान, गेल के अफसरों पर एफआईआर, ठेकेदार ब्लेकलिस्ट भी हुए
- IAS Anshul Singh ग्रामीण क्षेत्रों में एचआरडीए बनाएगा स्पोर्ट्स स्टेडियम, हरिद्वार से निकलेंगे कोहली और बुमराह जैसे खिलाड़ी