simran nikli sachin facebook love valentine day per hungama

सिमरन बन फेसबुक पर इश्क लडा रहा था सचिन, वेलेंटाइन डे पर खुला राज, प्रेमी का हंगामा, पैसे वापस मांगे

चंद्रशेखर जोशी।
सिमरन बनकर फेसबुक पर कई लडकों से इश्क फरमा रहे सचिन का वेलेंटाइन डे पर राज फाश हो गया। पिछले एक साल से जिस युवक को ठगा जा रहा था, उसने सिमरन का राज खुलने पर जमकर हंगामा काटा और लडके के घर पहुंचकर उससे अपने पैसे वापस मांगे जो उसने पिछले एक साल से सिमरन को गिफ्ट आदि भेजने पर खर्च किए थे। मामला हरिद्वार का बताया जा रहा है। Valentine Day Celebration

——————————————
सचिन के दोस्त ने क्यों खोला राज
फेसबुक पर लडकी बनकर युवाओं से इश्क लडाने वाले सचिन का राज उसके ही एक दोस्त ने खोल दिया। असल में सचिन के दोस्त को उसकी सारी हरकतों के बारे में पता था। इसी बीच सचिन ने अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ दोस्ती कर ली और वेलेंटाइन डे पर उसके साथ घूमने चला गया। जब ये बात सचिन के दोस्त को पता लगी तो उसने सचिन की असलियत उस युवक को बता दी। इसके बाद पिछले एक साल से ठगा जा रहा युवक सीधे सचिन के घर पहुंच गया और हंगामा काट दिया। हंगामे से बचने के लिए सिमरन मतलब सचिन ने उसके सारे गिफ्ट और पैसे लौटाने का वायदा किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

simran nikli sachin facebook love valentine day per hungama
simran nikli sachin facebook love valentine day per hungama
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *