चंद्रशेखर जोशी।
सिमरन बनकर फेसबुक पर कई लडकों से इश्क फरमा रहे सचिन का वेलेंटाइन डे पर राज फाश हो गया। पिछले एक साल से जिस युवक को ठगा जा रहा था, उसने सिमरन का राज खुलने पर जमकर हंगामा काटा और लडके के घर पहुंचकर उससे अपने पैसे वापस मांगे जो उसने पिछले एक साल से सिमरन को गिफ्ट आदि भेजने पर खर्च किए थे। मामला हरिद्वार का बताया जा रहा है। Valentine Day Celebration
——————————————
सचिन के दोस्त ने क्यों खोला राज
फेसबुक पर लडकी बनकर युवाओं से इश्क लडाने वाले सचिन का राज उसके ही एक दोस्त ने खोल दिया। असल में सचिन के दोस्त को उसकी सारी हरकतों के बारे में पता था। इसी बीच सचिन ने अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ दोस्ती कर ली और वेलेंटाइन डे पर उसके साथ घूमने चला गया। जब ये बात सचिन के दोस्त को पता लगी तो उसने सचिन की असलियत उस युवक को बता दी। इसके बाद पिछले एक साल से ठगा जा रहा युवक सीधे सचिन के घर पहुंच गया और हंगामा काट दिया। हंगामे से बचने के लिए सिमरन मतलब सचिन ने उसके सारे गिफ्ट और पैसे लौटाने का वायदा किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
- Haridwar Viral Video हाईवे पर युवती का हंगामा, देहरादून की बताई जा रही है युवती, क्या था हंगामे के कारण
- Dm Haridwar IAS Karmendra Singh हरिद्वार सहित छह जनपदों में आंधी—तूफान की संभावना, बताया क्या नहीं करना है, पढ़िए
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मसूरी में हाईटेक शटल सेवा, Mussoorie Mall Road पर गोल्फ कार्ट का आनंद लेंगे पर्यटक, मसूरी में जाम से मुक्ति
- कुंभ मेला हरिद्वार 2027: हरिद्वार में आडिटोरियम और सांस्कृतिक केंद्र बनाने के निर्देश, हरिद्वार का होगा कायाकल्प
- IAS Anshul Singh HRDA Cricket Stadium में होगी राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता, हरिद्वार के लिए बड़ी उपलब्धि
