IMG 20230124 WA0094

कलियर:-पुलिस ने नई बस्ती स्थित एक गोदाम में मारा छापा- नशीली दवाई बरामद…

कलियर:-पुलिस ने नई बस्ती स्थित एक गोदाम में मारा छापा- भारी मात्रा में नशीली दवाई बरामद…

अतीक साबरी:-
पिरान कलियर। कलियर पुलिस व औषधि निरीक्षक विभाग और देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने कलियर नई बस्ती से प्रतिबंधित दवाइयों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देव भूमि मिशन 2025 अभियान के तहत कलियर क्षेत्र मे औषधि नियंत्रण,देहरादून से आई विजिलेंस और कलियर पुलिस टीम कलियर के मेडिकलो स्टोरों पर चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी नई बस्ती में उमर मस्जिद के पास एक मकान में प्रतिबंधित दवाइयों का कार्य किया जा रहा है। सूचना पर औषधि निरीक्षक मानेन्द्र सिंह राणा,देहरादून से आई विजिलेंस की टीम और थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने टीम के साथ मौके पर पहुचकर मकान में छापा मारकर एक युवक को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।तलाशी लेने पर उसके पास से 9000 ट्रामाडोल कैप्सूल, कोडिन सिरप की 100 शीशी व 1000 एल्कोजोरम की अवैध टेबलेट बरामद हुई है।पकडे गए युवक ने पुलिस पूछताछ में बातया की वह रामपुर मनिहारान से खरीद कर लेकर आया था।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।औषधी निरीक्षक मानेन्द्र सिंह राणा ने बताया की युवक बिना औषधि भंडारण वितरण और क्रय विक्रय के लाइसेंस के कार्य करता पाया गया है। थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया जुनैद निवासी बढ़ाहेड़ी थाना पथरी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।टीम में शामिल ड्रग्स इंस्पेक्टर मानेन्द्र सिह राणा, थानाध्यक्ष जहांगीर अली,एसआई नवीन नेगी,एसआई राजेन्द्र राय,विजिलेंस टीम से जगदीश रतूड़ी,योगेंद्र सिंह,संजय सिंह,एलआईयू से मोहम्मद हनीफ,अमित गिरी, सोनू कुमार,जमशेद अली,अलियास अली,राहुल नेगी,जयप्रकाश,संजीव कुमार आदि शामिल रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *