चंद्रशेखर जोशी/विकास कुमार।
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण की अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। एचआरडीए ने अब न्यू सराय रोड पर राजलोक कॉलोनी के पास विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को सीज किया है। यहां कई मकान बन गए थे तो कईयों का निर्माण चल रहा था। एचआरडीए ने सभी को अवैध बताते हुए सीज कर दिया है।
एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को अर्जुन सिंह चौहान , निकट ऑफिस कदम सिंह राजलोक कालोनी न्यू सराय रोड़ हरिद्वार में विकसित की गई अनाधिकृत कालोनी को सील किया गया है। यहां किसी भी तरह की प्लाटिंग अवैध होगी और निर्माण करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
इससे पहले भी एचआरडीए ने कई कॉलोनियों को सीज किया है। अभी तक 150 से अधिक कॉलोनी सीज की गई है। इन सभी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है। जबकि कई बिल्डरों पर सील तोडकर निर्माण करने पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
Average Rating