उत्तराखण्ड: भर्ती घोटाले में भाजपा नेता का करीबी यूपी का इंजीनियर गिरफ्तार, बिजनौर में हुआ था खेल

विकास कुमार/अतीक साबरी।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 2021 की भर्ती परीक्षा में उत्तराखण्ड एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में तैनात जल संस्थान के जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। आरोपी इंजीनियर धामपुर बिजनौर जनपद का रहने वाला है और घोटाले में गिरफ्तार हुए उत्तरकाशी के भाजपा जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत के गिरोह का खास सदस्य बताया जा रहा है। UKSSSC Paper leak case Junior engineer from Uttar Pradesh arrested by Uttarakhand STF: UKSSSC Recruitment scam
परीक्षा से पहले पेपर लीक कराकर करीब 24 से अधिक छात्रों को पेपर साल्व कराकर याद कराया था। एसटीएफ अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले गुरुवार केा एसटीएफ ने अंकित रमोला को गिरफ्तार किया था जो हाकम सिंह रावत के लिए काम करता था और अपनी पत्नी को परीक्षा पास कराई थी। इसके अलावा अ​भ्यर्थियों को लाने ले जाने का काम भी अंकिेत रमोला ही करता था। एसएटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि धामपुर में उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी जमा हुए थे जहां परीक्षा का पेपर पहले से प्राप्त कर उन्हें प्रश्नपत्र सॉल्व कराया गया था।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *