विकास कुमार/ अतीक साबरी।
हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव बहुत जल्द हो सकते हैं, इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है। सभी छह ब्लॉक में चुनाव प्रक्रिया की संपूर्ण वीडियोग्राफी और मतदान से लेकर मतगणना स्थलों व कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आवेदन मांगे हैं। टेंडर की धरोहर राशि पंद्रह हजार रुपए हैं और टेंडर फार्म जिला उद्योग केंद्र पेंटागन मॉल से 17 अगस्त दोपहर एक बजे खरीदे जा सकते हैं। जबकि उसी दिन दो बजे तक जमा होंगे और उसी दिन टेंडर तीन बजे समिति के सामने खोले जाएंगे।
बैरीकेटिंग और अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी निकला टेंडर
वहीं दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग हरिद्वार ने सभी छह ब्लॉक में आवश्यक स्थानों में बैरीकेडिंग और टैंट आदि की व्यवस्था के लिए ठेकेदारों से आवेदन मांगे हैं। 16 अगस्त तक फार्म मिलेंगे और 17 अगस्त को टेंडर खोले जाएंगे।
खबरों को व्हटसएप पर पाने के हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे क्लिक करें
Average Rating