फ्लैग मार्च निकाल कर कड़ा संदेश, आमजन से निर्भिक होकर एसओ राठी ने मतदान की अपील,

फ्लैग मार्च निकाल कर कड़ा संदेश, आमजन से निर्भिक होकर कलियर एसओ राठी ने मतदान की अपील

अतीक साबरी।

कलियर विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही राज्य में आचार संहिता लग गई है, चुनाव को देखते हुए आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार को कलियर एसओ धर्मेंद्र राठी एवं सब इंस्पेक्टर आमिर खान के नेतृत्व में पुलिस व सीपीएफ के जवानों साथ संयुक्त रुप से कलियर थानां क्षेत्रान्तर्गत पीपल चोक से होते हुए शैतान चोक, सोहलपुर रोड, मुक़र्रबपुर, बेडपुर, इमलीखेड़ा, पिरान कलियर चौक बाजार, से रुड़की रोड व सराय तक फ्लैग मार्च किया गया। कलियर एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि वर्तमान समय मे लागू आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने, अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव मे न आने और किसी प्रकार का उपहार प्राप्त न करने हेतु लोगो को जागरुक किया गया, आमजन को जानकारी दी गयी की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परदेस में धारा 144 लागू है, इसके प्रावधानों का पालन करें। इसके साथ ही आम जनता से अपील की गई कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा क्षेत्र मे शराब, उपहार या धनराशि का वितरण मत प्राप्त करने हेतु किया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। इसके साथ-साथ आम जनता को कोविड-19 के नियमों का पालन करने, मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने हेतु जागरुक किया गया।

Share News
error: Content is protected !!