विकास कुमार/अतीक साबरी।
नैनीताल जनपद के रामनगर स्थित स्पा सेंटर में मसाज की ट्रेनिंग लेने आई 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार एक दिन पहले युवती का अपने प्रेमी से झगडा हुआ था जिसके बाद प्रेमी ने आत्महत्या कर ली थी। प्रेमी की आत्महत्या से आहत प्रेमिका ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। spa center trainer commit suicide after her lover commit suicide
———————————
नागालैंड से आई थी
पुलिस ने बताया कि पांच जून को मृतका तोगंचिंग सांगला अपने 2 अन्य साथियों सुचिला पुत्री रांगचुमों निवासी तुगसांग नागालैण्ड तथा कन्दांग पुत्री सोबूक निवासी उपरोक्त के साथ स्पा सेंटर के लिए रामनगर आई थी। यहां तीनों कंचनपुर छोई में किराए के मकान में रह रही थी। शुक्रवार को तोगंचिंग सांगला पुत्री चुमकुम चैंग निवासी तकन्यु टयूनसिंग नागालैण्ड उम्र 20 वर्ष ने कमरे में लगे पानी के पाइप में दुपट्टा डालकर फांसी लगाई लगा ली। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन जांच में ये बात सामने आई कि युवती के प्रेमी ने भी आत्महत्या की थी जिसके बाद उसने ये कदम उठाया है।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117
Average Rating