अतीक साबरी:
कलियर में किशोरी को कोल्ड्रिंक में नशाली पदार्थ डालकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने किशोरी की तहरीर पर आरोपी युवक पर पोक्सो एक्ट व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। सेक्टर 21 गांधी कालोनी फरीदाबाद निवासी एक किशोरी कुछ दिन पूर्व अपने बुआ के पास बहादराबाद में रहने के लिए आई थी इसी बीच वसीम निवासी रहीमपुर गंगनहर रुड़की ने कलियर में ले जॉकर एक होटल में कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर उसके साथ दुष्कर्म किया है, एसओ मनोहर भण्डारी ने बताया कि किशोरी की तहरीर पर आरोपी युवक पर एनडीपीएस एक्ट पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।