निर्मला गहतोड़ी बयान से पलटी, अब हरीश सहित इन नेताओं के लेकर दिया बयान, देखें वीडियो

विकास कुमार।
चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी के कांग्रेस नेताओं को लेकर किए गए कटाक्ष वाली खबर से निर्मला गहतोडी ने खुद केा किनारे कर लिय है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई बयान उन्होंने नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड मरोड कर पेश किया गया है। हालांकि ये बात सही है कि हमारे कुछ नेता चुनाव के दौरान भाजपा में चले गए, जिससे परेशानी का सामना करना पडा। उन्होंने कहा कि हरीश रावत से लेकर तमाम बडे नेताओं ने चुनाव में अपनी सहभागिता दी और चुनाव लडाया। बूथ पर भी हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता ही रहे और हमने अच्छा चुनाव लडा। congress leader nirmla gahtori targeted Harish rawat and other senior leaders


गौरतलब है कि अमर उजाला में ने निर्मला गहतोडी के बयान के आधार पर लिखा था कि बडे नेताओं की उपेक्षा के कारण निर्मला गहतोडी को अकेले ही चुनाव लडना पडा। खबर में लिखा था कि कांग्रेस नहीं मैं खुद चुनाव लडी और इसकी शिकायत सोनिया गांधी से की जाएगी।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *