विकास कुमार।
मुंबई के बोरीवाली से योगा सीखने आई 32 साल की युवती के साथ ऋषिकेश के तपोवन में रेप की वारदात सामने आई है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ रेप किय और घर वापसी जाने की बात कहने पर उसे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। पुलिस ने आरोपी युवक अतुल फ्रांसिस जकारिया पुत्र जकारिया फर्नांडिस निवासी ओलएक्टूबिल्ला पुलीकाट मूक केरल को गिरफ्तार कर लिया है। Mumbai girl was raped in Rishikesh Tapovan in uttarakhand
——————————————
क्या है पूरा मामला
मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि माया बदला हुआ नाम फरवरी में योगा सीखने ऋशिकेष आई थी। यहां उसकी मुलाकात केरल निवासी अतुल से हुई जो खुद योगा सीखने आया था। दोनों के बीच दोस्ती हुई और अप्रैल से दोनों एक साथ तपोवन के एक होम स्टे मे लिवइन में रहने लगे। कुछ दिनों बाद अतुल ने माया के छोटी छोटी बात पर लडाई शुरु कर दी। 21 मई को जब माया परेशान होकर जाने लगी तो अतुल ने उसके साथ मारपीट की और कमरे से बाहर नहीं जाने दिया। साथ ही मना करने के बाद भी उसके साथ्ज्ञ रेप किया। किसी तरह माया पुलिस तक पहुंची, जहां उसने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
- मौत का ‘काल’ बनी उत्तराखंड रोडवेज बस! रामपुर में भीषण हादसा, 3 किशोरों को रौंदा; दो की दर्दनाक मौत
- डंपर ने किशोर को कुचला, मौके पर मौत; कनखल में भारी वाहनों पर प्रतिबंध की मांग उठी–
- रुड़की SOG के राहुल नेगी और कलियर के सचिन सहित 34 पुलिसकर्मी ‘पर्सन ऑफ द मंथ’ से सम्मानित, SSP डोबाल ने सराहा परिश्रम-
- कर्मठता का सम्मान: ब्रिजेश कुमार बने फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष, PHC इमलीखेड़ा में भव्य स्वागत”
- कलियर -मौत से जंग: ‘रफ़्तार’ बनी दुश्मन! भीषण टक्कर में दोनों बाइकें कबाड़, आलीशान की हालत नाज़ुक