Haridwar payal won world beauty competition

हरिद्वार की पायल ने जीता वलर्ड ब्यूटी खिताब, इस स्कूल की छात्रा रही हैं

विकास कुमार।
हरिद्वार की पायल अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर दावा किया है कि उन्होंने 2021 में हुए Ms. India Plus size 2021 का खिताब जीता है। ये प्रतियोगिता आनलाइन Ms.Top of the world plus size 2021, International From Riga, Latvia, Europe संस्था ने कराई थी। पायल ज्वालापुर की रहने वाली हैं और शुरुआती शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर से की है। Haridwar payal Agarwal won world beauty competition

0682d05b e2fc 431a 9a75 235629583829 2


प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि फिलहाल वो मुंबई में रहती है और उनकी दो बेटियां भी हैं वो एक वर्किंग वूमेन हैं जो बैंकों के अलावा कई अन्य कंपनियों में भी काम कर चुकी हैं। बुधवार को प्रेस क्लब में वो अपनी माता—पिता और दो बेटियों के साथ प्रेस वार्ता करने आई थी। इसके अलावा पायल योगा, संगीत और डांस की भी ट्रेनिंग ली है और वो योगा सिखा रही है।

WhatsApp Image 2022 05 18 at 4.28.55 PM
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *