रतनमणी डोभाल/विकास कुमार।
शादी की खरीदारी कर लौट रहा परिवार टिहरी में तोता घाटी के पास हादसे का शिकार हो गया। परिवार की कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें लडकी सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। लडकी की 12 मई को शादी होनी थी और परिवार मेरठ खरीदारी करने के लिए गया था और रविवार सुबह ऋषिकेश से टिहरी की ओर निकला था तभी हादसा हो गया। car fell into gorge five including three women killed in tehri gharwal uttarakhand
———————————————
12 मई को होनी थी पिंकी की शादी
पुलिस ने बताया कि मृतकों में पिकी (25) वर्ष पुत्री त्रिलोक सिंह, प्रतापसिह (40) पुत्र देव सिंह, भागीरथी देवी (36) पत्नी प्रताप सिंह, विजय (15) पुत्र प्रताप सिंह और मन्जु (12) पुत्री प्रताप सिंह शामिल हैं। चमोली जनपद के तहसील थराली के ग्राम बाक निवासी पिंकी की 12 मई को शादी होनी थी जिसकी खरीदारी करने के लिए परिवार निकला था। पुलिस ने शवों को बाहर निकाल लिया है। वहीं रेस्क्यू आपरेशन में पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों को खासी मशक्कत करनी पडी। उधर, घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
- CDO Haridwar IAS Akanksha Konde की मेहनत रंग लाई, ममता और शबनम ग्रामोत्थान से बनी आत्मनिर्भर
- Haridwar Viral Video विदेश में था पति, पड़ोसी को दिल दे बैठी पत्नी, मां ने सरेआम दोनों को चप्पल से पीटा, देखें वीडियो
- DM Dehradun IAS Savin Bansal पाकिस्तानी शरणार्थियों की जमीन पर भू माफियाओं कब्जा कर बना दिया था पेट्रोल पंप, डीएम ने खाली कराई जमीन
- HRDA VC IAS Anshul Singh सुशासन कैंप में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे उपभोक्ता, 294 नक्शे हुए स्वीकृत, एचआरडीए ने किया लोगों को जागरुक
- Property in Haridwar प्रोपर्टी डीलर ने कब्जा ली थी करोड़ों की सरकारी भूमि, कॉलोनी काटने की थी तैयारी, चल गया बुल्डोजर