विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के कटहरा बाजार में पैसों के लेनदेन को लेकर दो व्यापारियों में कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों में दुकान के भीतर ही हाथापाई हुई। जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं दूसरी ओर एक पक्ष की ओर से ज्वालापुर पुलिस को शिकायत देकर दूसरे पक्ष से जान का खतरा बताया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार पैसों की उधारी को लेकर कहासुनी हुई है। अभी मामले की जांच की जा रही है। fight between two traders in haridwar video viral
उधर, व्यापारी नेता इस मामले में सुलह समझौता की कोशिशें कर रहे हैं। ज्वालापुर के एक व्यापारी नेता ने बताया कि कटहरा बाजार के एक व्यापारी की कुछ उधारी दूसरे व्यापारी पर थी। जब ये व्यापारी अपना तकाजा करने गया तो दूसरे व्यापारी ने कथित तौर पर कुछ अपशब्द कह दिए। जिसके बाद विवाद हो गया। हालांकि सच क्या है ये दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन फिलहाल दोनों में मारपीट हो गई।
- बिहार चुनाव से पहले कलियर दरगाह पहुंचे भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन
- कलियर बेटी के लापता होने से बिलख रही मां के चेहरे पर कलियर पुलिस ने लौटाई मुस्कान
- कलियर:-यूपी से जियारत को आया था परिवार, चार साल की मासूम लापता, पुलिस ने तलाश शुरू की
- नशे की कमर तोड़ने के लिए हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई लाखो की चरस के साथ तस्कर पकड़ा
- नौकरी गई तो दोस्त को ही लूट लिया, पतंजलि में करते थे काम