फरमान खान।
हरिद्वार जनपद की लक्सर तहसील के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये तालाब एक साल पहले निजी भूमि पर अवैध खनन के बाद बना है। वहीं इस मामले की जांच प्रशासन से शुरु कर दी है। एसडीएम लक्सर ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और बच्चों के परिजनों का दुख बांटा। three children including two brothers drowned in pond in Haridwar laksar

—————————————
दो ही बच्चे थे और दोनों डूब गए
पुलिस के मुताबिक गांव सुल्तानपुर निवासी तस्लीम के दो बेटे रिहान (15) व अनस (14) और जमशेद का बेटा रिहान (14) निवासी मोहल्ला ढाब दोपहर के समय नहाने के लिए तालाब पर गए थे। काफी देर के बाद ही जब वो वापस नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरु की गई और तीनों के शव बरामद हुए। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बिना ही तीनों के सुपुर्द—ए—खाक कर दिया। वहीं बताया जा रहा है तस्लीम के दो ही बेटे थे। वहीं एसडीएम लक्सर संगीता कन्नोजिया ने घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एक साल पहले तालाब बना था। हालांकि ये इलाका हरिद्वार तहसील का है। लेकिन वहां अवैध खनन जैसे कोई सबूत नहीं मिले हैं। वहीं तालाब क्यों बना और पानी कहां से आ रहा है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद हरिद्वार तहसील को पूरा मामला भेज दिया जाएगा।

- कलियर -मौत से जंग: ‘रफ़्तार’ बनी दुश्मन! भीषण टक्कर में दोनों बाइकें कबाड़, आलीशान की हालत नाज़ुक
- Uttarakhand Viral News भाजपा नेता के नाम से नामी स्कूल को मिली धमकी भरी ईमले, धर्मपरिवर्तन का आरोप, केस दर्ज
- हरिद्वार पुलिस की ‘ड्रग्स फ्री’ मुहिम को धार: स्मैक और चरस के साथ दो तस्करों पर गिरी गाज, जेल भेजे गए-
- Diwali Gift : सीएम धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, 26 हजार से अधिक युवाओं को मिली नौकरी
- दरगाह साबिर पाक: दानपात्र से पैसा जेब में रखने का आरोप, जॉइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर सुपरवाइजर निलंबित