विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
स्वास्थ्य सचिव की पत्नी का चैकअप करने गई दून अस्पताल की डॉक्टर का तबादला सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रोक दिया है। यही नही पूरे मामले की जांच के आदेश भी जारी किए हैं। इस मामले की जांच अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को सौंपी गई है। आरोप था कि स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय की बीमार पत्नी का चैकअप करने के लिए फीजिशियन डा. निधि उनियाल उनके घर गई थी। लेकिन, ब्लड प्रेशर जांच करने वाली मशीन अपनी कार में ही भूल गई थी। जिसके बाद कथित तौर पर अफसर की पत्नी ने डा. निधि उनियाल के साथ अभद्रता की। वहीं इस घटना के बाद डा. निधि उनियाल का तबादला अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज कर दिया गया था। वहीं डा. निधि उनियाल ने भी अपने पद से इस्तीफा देते हुए सीधे तौर पर अफसर पर गंभीर आरोप लगाए थे।
मीडिया में मामला सामने आने के बाद सरकार भी हरकत में आई है। सीएम धामी ने डा. निधि उनियाल के अल्मोड़ा मेडिकल कालेज संबद्धीकरण एवं उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की खबरों का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से इस संबद्धीकरण आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू को निर्देश भी दिए हैं । वहीं मुख्य सचिव डॉ संधू ने अपर मुख्य सचिव मनीषा पवार को उपरोक्त प्रकरण की तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है। doctor Nidhi Uniyal was transferred after officer wife angry over doctor in Uttarakhand
Bahut teek keya c m sahab ne good Dhami ji jai shri Ram