अतीक साबरी।
कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती होने से लोगों में भारी रोष है। लोगो का कहना है कि बिजली आने और जाने का कोई समय निर्धारित नहीं रह गया है। विधुत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे है, जबकि नगर पंचायत- शहरी क्षेत्र में विधुत रोस्टिंग नही की जा सकती है लेकिन विधुत विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते लगातार रात दिन घण्टो घण्टो विधुत कटौती की जा रही है, जिससे महिलाओं व छोटे छोटे बच्चो के साथ किसानो को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, रुड़की के नगर पंचायत पिरान कलियर के इस फीडर में आए दिन नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार घण्टो- घण्टो विधुत कटौती की जा रही है, क्षेत्र की लाइन भी जर्जर होने से फाल्ट आते रहते हैं। नगर पंचायत के सभासद पति इस्तखार अली, विधायक प्रतिनिधि इसरार शरीफ, के अनुसार क्षेत्र मेें अघोषित बिजली कटौती से लोगों का सुख-चैन छिन गया है। उनका कहना है कि कभी ट्रांसफार्मर तो कभी ट्राली फुंकने के दंश से जूझना पड़ रहा है। कलियर नगर पंचायत में रोस्टिंग व लोकल फाल्ट से 24 घंटे मेें बमुश्किल चार पांच घंटे ही आपूर्ति मिलती है। वही नगर पंचायत वासियों ने विधुत विभाग के अधिकारियों से जल्द ही आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है अगर विधुत कटौती को बन्द नही किया गया तो विधुत विभाग के खिलाफ सड़को पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
कलियर: विधुत कटौती होने से विधुत विभाग के खिलाफ लोगो मे रोष,,
Share News