हरिद्वार: तांत्रिक ने इलाज के बहाने किशोरी से किया गंदा काम, परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया
अतीक साबरी।
हरिद्वार के कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले परिजनों ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ झाड फूंक कर इलाज करने के बहाने अश्लील हरकत करने का मुकदमा गाजियाबाद निवासी तांत्रिक रोहताश पर कराया है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी काफी समय से बीमार थी और काफी इलाज कराने के बाद भी वो ठीक नहीं हुई। किसी ने उन्हें गाजियाबाद निवासी तांत्रिक रोहताश के बारे में बताया था। बुधवार को रोहताश गांव आया और परिजनों को तंत्रमंत्र का सामान लाने के लिए बाहर भेज दिया और कहा कि कमरे के अंदर किशोरी और वो ही रहेगा।
परिजन जब सामान लेकर बाहर से लौटे तो उन्होंने जब खिडकी से झांका तो तांत्रिक किशोरी के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। इस पर तांत्रिक को पकड लिया। परिजनों ने तांत्रिक के खिलाफ कलियर थाने में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।