भाजपा सरकार जुमलों की सरकार, हरीश रावत पहुचे,
अतीक साबरी
पिरान कलियर: राविवर की देर शाम उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कलियर पहुँचे, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत का सुवागत किया, इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर फूल पेश कर देश की अमन शांति व आगामी 2022 के विधान सभा में अपनी पार्टी की जीत की दुआ मांगी है, इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते है उन्होंने कहा कि विधानसभा में 2022 में कांग्रेस सभी सीटों पर जीतेगी और पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार बनेगी, इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जुमलों की सरकार है,भाजपा सरकार ने मंहगाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिससे आम जनता को जीना मुहाल हो गया है, टमाटर, सब्जी पेट्रोल सहित सभी प्रकार के सामान पर गरीबो को मार पड़ रही है, उन्होंने कहा कि इस बार जनता जवाब देगी, इस मौके पर कलियर विधायक फुरकान अहमद, गोल्डन उर्फ भूरा भाई, सहजाद एडवीकेट, इस्तखार प्रधान, इसरार शरीफ, नाजिम त्यागी, कल्लू त्यागी, इंतजार राणा सहित आदि कांग्रेज़ कार्यकर्ता मौजूद रहे।