Ateek Sabri.
ऋषिकेश कोतवाली इलाके के जीवन जाग्रति स्कूल रुषा फार्म श्यामपुर इलाके में रहने वाले सावन कुमार रावत 45 वर्ष पुत्र सुंदर सिंह रावत ने अपने घर पर ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने के कारण बेरोजगार होना बताया जा रहा पिछले एक साल से सावन के पास कोई रोजगार नही था, जिससे सावन के दिमाग में तरह – तरह ख्याल आते रहे और इसके ने उसका मानसिक सन्तुलन बिगाड़ दिया जिससे उसके दिमाग में फांसी लगा कर आत्महत्या करने की बात ने उसे आत्मा हत्या करने पर मजबूर कर दिया, इसी के चलते उसने अकेले में कमरे में अपने आपको बन्द कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही कनखल निवासी 16 साल की किशोरी ने भी फांसी लगाकर जान दे दी।
मृतक सावन की पत्नी सरस्वती रावत ने बताय कि सावन सिंह ने अपने आपको कमरे में बन्द कर लिया था कुछ देर बाद जब हमने सावन को दरवाजे खोलने के लिए कहा तो अंदर से कोई आवाज नही आई, कमरे के दरवाजा तोड़कर देखा तो सावन सिंह का शव रस्सी के सहारे पंखे से लटकता पाया। मृतक की पत्नी ने बताया सावन सिंह पिछले एक साल से बेरोजगार था, रोजगार न मिलने से परेशान रहता था और हमेशा रोजगार की उधेड़बुन में रहता था और शायद यही कारन है कि उनके पति ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।