विकास कुमार।
राज्य सरकार ने कोरोना को देखते हुए छह जुलाई तक के लिए कोविड कर्फयू बढा दिया है। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में और ज्यादा छूट देने के लिए जिलाधिकारियों को अलग से आदेश जारी करने के लिए कहा है। हालांकि शिक्षण संस्थाएं बंद रखने के लिए कहा गया है। लेकिन कौशिक विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा चलाए जाने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम जिसमें मेडिकल से जुडी ट्रेनिंग दी जा रही है, उनकी कक्षाओं को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए खोलने की अनुमति दी गई है।
राज्य के समस्त कोचिंग संस्थानों को जिनमें 18 साल से उपर के बच्चों को कोचिंग दी जाती है। वो पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। वहीं आन लाइन लर्निंग भी जारी रखने के लिए कहा गया है।
————बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए आरटीपीसीआर की बाध्यता जारी रखी गई है।
————समस्त व्यापारिक संस्थान मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और सोमवार को खोले जा सकेंगे।
———व्यापारिक संस्थान खोलने का समय सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक बढाया गया है। जबकि सिनेमा हाल आदि बंद रेंगे।
————राज्य के समस्त जिम पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खुलें रहेंगे।
————खेल के मैदान और स्टेडियम पचास प्रतिशत क्षमता के साथ 18 साल से अधिक के युवाओं के लिए खोलने की अनुमति
————रविवार को बाजार बंद रहेेगा, लेकिन नैनीताल और मसूरी में छूट रहेगी। इस पर जिलाधिकारी फैसला करेंगे।
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें : 8267937117