Screenshot 20210514 202253

प्रदेश में 116 मौतें, हरिद्वार के बाबा बर्फानी में 65 मरीजों की गई जान, जानिये कब—कब हुई मौतें

विकास कुमार।
उत्तराखण्ड में शुक्रवार को 116 मौतें की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुई हैं। जबकि 5775 नए कोरोना के मरीज भी मिले हैं। इनमें से सबसे अधिक देहरादून और हरिद्वार में रिपोर्ट हुए हैं। हालांकि शुक्रवार का दिन मौतों के आंकडों के हिसाब से थोडा राहत भरा कहा जा सकता है, क्योंकि इनमें 65 मौतें हरिद्वार के बाबा बर्फानी कोविड केयर हेल्थ सेंटर की हैं, जो अप्रैल से 25 अप्रैल से 12 मई तक हुई मौतों का आंकडा हैं। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि प्रदेश में शु्क्रवार को महज 51 मौतें ही हुई हैं। वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या भी घटी है। हालांकि टेस्टिंग कम हो रही है। देहरादून और हरिद्वार में टेस्टिंग कम हो रही है, जिसे स्वास्थ्य विभाग बढाने का दावा पिछले कई दिनों से कर रहा है।

:::::::::::::::::::

Covid deaths in Haridwar


मरीजों के लिए काल बना बाबा बर्फानी
हरिद्वार में मौतों के मामलों में बाबा बर्फानी में 25 अप्रैल से 65 मौतें रिपोर्ट हुई हैं, जो काफी ज्यादा हैं। यहां पांच सौ बेड का अस्पताल बनाया गया है। कुंभ के दौरान यहां 40 डॉक्टर थे लेकिन 28 वेंटिलेटर होने के बाद भी यहां वेटिलेंटर नहीं चल पाए। कुंभ बीतने के बाद स्टाफ वापसी होता गया और एक समय ये आया कि प्रशासन ने अस्पताल के मरीजों के बाबा रामदेव वाले बेस अस्पताल में मरीजों को शिफट करना शुरु कर दिया। ​वहीं अव्यवस्थाओं का आलम ये था कि मरीजों ने सोशल मीडिया पर यहां के वीडियो वायरल कर दिए, जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की काफी किरकिरी हुई। वहीं सीएमओ हरिद्वार डा. एसके झा ने बताया कि बाबा बर्फानी की व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *