विकास कुमार।
रविवार देर रात राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज के जंगल में जिस प्रेमी युगल की लाश मिली थी उसकी शिनाख्त हो गई है। दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं और दोनों में देवर भाभी का रिश्ता है। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और परिवार व गांव वालों को भी इस बात का पता था। यही नहीं मामले का निपटारा करने के लिए कई बार गांव में पंचायतें भी हुई लेकिन दोनों एक दूसरे से अलग नहीं होना चहाते थे। इसके बाद दोनों ने हरिद्वार पहुंचकर जंगल में फांसी लगा ली।
::::::::::::::
पति की मौत के बाद बढी देवर से नजदीकियां
हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त 33 साल की सरिता पत्नी मुकेश निवासी सेक्टर छ रेवाडी हरियाणा के तौर पर हुई है। सरिता के तीन बच्चे हैं और उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। पति की मौत के बाद सरिता की अपने देवर दिनेश से नजदीकी बढ गई। दिनेश भी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे है। दोनों एक दूसरे के प्यार में इतना पागल हो गए कि उन्होंने एक होने का मन बना लिया। लेकिन परिवार को ये मंजूर नहीं था। दोनों पहले भी दो बार घर से भाग गए थे और गांव में भी दोनों को लेकर पंचायत हो चुकी थी। लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थे। कुछ दिन पहले ही दोनों हरिद्वार आए थे और हरिद्वार में खडखडी के पास दोनों से जंगल में फांसी लगा ली। वहीं पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नोट: खबरें पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117