कुणाल दरगन।
भले ही अभी कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ हो लेकिन 14 जनवरी यानी मकर सक्रांति का पहला स्नान कुंभ पुलिस ही संपन्न कराएगी ।सूबे के डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशन में यह व्यवस्था लागू की गई है। स्नान की तैयारियां भी कुम्भ पुलिस ने शुरू कर दी है। कुंभ मेले को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बरकरार है ।हर बार कुंभ मेले का नोटिफिकेशन एक जनवरी से हो जाता रहा है लेकिन इस बार कोरोना काल के चलते नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है ।यही वजह है कि अभी तक कुंभ मेले को लेकर व्यवस्था हरिद्वार में दिखाई ही नहीं दे रही है। इधर कुंभ पुलिस पूरी तरह अलर्ट है क्योंकि आखिर में कुंभ का स्वरूप भले ही जो हो पर कुंभ पुलिस ढिलाई नहीं बरतना चाहती है। कुंभ पुलिस अपनी फुलप्रूफ तैयारी कर चुकी है।अगर बात करे तो 14 जनवरी को कुंभ का पहला स्नान मकर सक्रांति होता है।पर अभी तक नोटिफिकेशन जारी ना होने से यह तस्वीर बन रही थी कि आखिर कुंभ काल का पहला स्नान कुंभ पुलिस संपन्न कराएगी या फिर जिला पुलिस ही इस स्नान की कमाल संभालेगी ।इसे लेकर अब स्थिति स्पष्ट हो गई है ।डीजीपी अशोक कुमार ने कुंभ पुलिस को ही मकर सक्रांति का स्नान पर्व संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी है ।इससे एक बात यह भी साफ हो जाती है कि अब सभी स्नान की बागडोर कुंभ पुलिस संभालेगी ।आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने बताया कि डीजीपी के निर्देश के अनुसार पुलिस अपना कार्य करेगी । स्नान की तैयारी की जा रही है।
हरिद्वार ।कुंभ मेले की तैयारियों में जुटी कुंभ पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से चैकसी बरत रही है ।इसी के मद्देनजर एक जनवरी से कुंभ मेला क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स दस्तक दे देगी ।आईजी कुंभ संजय गुंज्याल की माने तो 10 मार्च तक 40 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स कुंभ की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हो जाएंगी ।चार चरण में फोर्स अपनी आमद दर्ज कराएगा।इसी के साथ ही एनएसजी कमांडो ,बम निरोधक दस्ता तैनात किया जाएगा ।आईजी कुंभ ने बताया कि पुलिस सुरक्षा के पहलू पर कोई भी कोताही नहीं बरतेगी। कुंभ मेला के मद्देनजर ही सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चैबंद इंतजाम किए जा रहे हैं।
कुंभ मेले का पहना स्नान 14 जनवरी को कराएगी कुंभ मेला पुलिस
Share News