कुणाल दरगन।
भारतीय किसान यूनियन लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष और किसान नेता जतिन चौधरी को देर शाम बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। जतिन चौधरी के हाथ में गोली लगी है उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
जतिन चौधरी स्थानीय स्तर पर किसान आंदोलन के लिए तैयारी कर रहे थे। 27 दिसंबर को होने वाली रैली के लिए कटारपुर गांव में एक मीटिंग रखी गई थी। वह इस बैठक से ही किसानों से मीटिंग कर लौट रहे थे। तभी पथरी एरिया में दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। उन्होंने किसी तरह खुद को बचाया लेकिन एक गोली उनके हाथ में लग गई। घटना पर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जतिन चौधरी को जिला अस्पताल भर्ती कराया।
फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। वही उनका हाल जानने पहुंचे किसान समर्थक दूसरी नेताओं ने पूरे मामले की जांच करने की मांग पुलिस से की है।