कोरोना से हरिद्वार के वरिष्ठ डॉक्टर का निधन, घातक हो रहा कोरोना

विकास कुमार।

हरिद्वार के वरिष्ठ चिकित्सक और सर्जन डॉ वेद प्रकाश मौर्या का कोरोना संक्रमण के चलते शुकवार देर रात निधन हो गया। डॉक्टर मौर्या हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दे चुके थे। और उनका कुछ समय पहले पौड़ी जनपद में तबादला हुआ था। लेकिन तबीयत खराब होने के बाद उन्हें हरिद्वार ही भेज दिया गया था। 8 दिसंबर को डॉक्टर मौर्य कोराना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया था। पिछले कई दिनों से उनकी हालत खराब चल रही थी और सांस लेने में दिक्कत के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में ही किया जाएगा। शनिवार को उनकी मौत की खबर लगने के बाद डॉक्टर और हरिद्वार में उनके परिचितों ने उनके परिवार को सांत्वना दी। हरिद्वार में कोरोना संक्रमण से डॉक्टर की ये दूसरी मौत है। इससे पहले तंबाकू कंट्रोल प्रोग्राम की जिला प्रभारी डॉक्टर जया का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था । डॉ जया हरिद्वार के सीएमओ रही Dr Aarti Dhondhiyal की बेटी थी। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप निगम ने बताया डॉक्टर मौर्य पौड़ी अस्पताल में ही तैनात थे और उनका जाना अपूरणीय क्षति है। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Share News
error: Content is protected !!