images 5

उत्तराखंड : ज़मीन हड़पने के लिए बुज़ुर्ग को मरने दिया, नही ले गए अस्पताल, महिला सहित दो गिरफ्तार


ऋषिकेश।

मुनिकी रेती पुलिस ने ग़ैर इरादतन हत्या के आरोप में दिल्ली के दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमे एक महिला भी शामिल है।  मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया कि दिल्ली स्थित बेशक़ीमती ज़मीन को धोखाधड़ी से दोनों आरोपियों ने अपने नाम वसीयत करा लिया था। और बीमार पिता को अस्पताल ले जाने के बजाय इधर उधर घुमाते रहे। जब जनकी मौत हो गई तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने बताया कि 28 नवंबर 2019 को दिनेश त्रिपाठी पुत्र अयोध्या प्रसाद त्रिपाठी निवासी दिल्ली द्वारा थाना मुनिकीरेती पर अभियोग पंजीकृत कराया गया कि उनके पिताजी अयोध्या प्रसाद त्रिपाठी मंगल आश्रम कैलाश गेट में रहते थे सांस की बीमारी अस्थमा से पीड़ित थे दिनांक 2 जून 2019 को अन्नू उर्फ़ मीनाक्षी कश्यप व वीर राणा निवासी दिल्ली कैलाश गेट आश्रम में आए और शाम के 7-8 बजे मेरे पिताजी को इलाज कराने के लिए ले गए रात्रि 01:20 बजे कनखल हरिद्वार अस्पताल में भर्ती कराया व वहां से दिल्ली के लिए रेफर कराया परंतु दिल्ली एम्स या किसी अन्य चिकित्सालय में न ले जाकर इधर-उधर घुमाते रहे और 3.6.19 को दोपहर बाद ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में मृत अवस्था में भर्ती कराया। अनु कश्यप व बीर राणा मेरे पिताजी के पास पहले से आते जाते रहते थे दोनो ने उनको बहला-फुसलाकर दिल्ली खेड़ा खुर्द नरेला स्थित एक बीघा जमीन की वसीयत अपने नाम करा ली थी मेरे पिताजी की मृत्यु होने पर ही वह वसीयत प्रभावी होनी थी इसलिए दोनों द्वारा आपराधिक षड्यंत्र रच कर मेरे पिताजी को तब तक इधर-उधर घुमाते रहे जब तक उनकी मृत्यु नहीं हो गई उनका इलाज नहीं कराया गया जिसकी विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार के सुपुर्द हुई।

दौरान विवेचना अभियुक्त गण के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य होने पर थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा अभियुक्त अनु कश्यप उर्फ मीनाक्षी कश्यप पत्नी मुकेश मधुर निवासी खेरा खुर्द थाना नरेला दिल्ली, अभियुक्त वीर राणा पुत्र बलबीर राणा निवासी राजधानी एनक्लेव प्रीत विहार दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार कर दिनाँक 13.01.2020 को माननीय न्यायालय सीजेएम टिहरी गढ़वाल के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा दोनों को 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Share News