IMG 20210722 141810

कुम्भ मेला कोरोना टेस्टिंग घोटाले में पहली गिरफ्तारी, जानिए कौन है


K.D.

हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान कोरोना टेस्टिंग हटाने में एसआईटी ने पहली गिरफ्तारी की है। यह गिरफ्तारी नलवा लैब के एक बिचौलियों की बताई जा रही है। जिसने कुंभ मेले के दौरान टेस्टिंग के लिए मेन पावर और अन्य साजो समान उपलब्ध कराया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यही वह शख्स था जो डाटा फीडिंग का काम भी देख रहा था। करीब एक लाख नंबरों को फर्जी तरीके से बिना कोरोना टेस्टिंग किए ऑनलाइन पोर्टल पर चढ़ाया गया था। एसआईटी से मिली सूत्रों के अनुसार आशीष निवासी हरियाणा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जो नलवा का बिचौलिया बताया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना टेस्टिंग घोटाले में कुंभ मेला प्रशासन ने मैक्स कॉरपोरेट सर्विस को टेस्टिंग का काम दिया था। जिसने आगे हरियाणा की नलवा लैब और दिल्ली की डॉक्टर लालचंदानी लैब्स कोरोना टेस्टिंग कराई थी। दोनों ने अपने करीब सवा लाख किए थे। इनके बिल भी लगभग लगभग पास हो ही गए थे। लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि अभी प्रशासन अपने स्तर से इसमें जांच कर रहा है 1 हफ्ते के भीतर इस मामले में सीडीओ जांच रिपोर्ट सबमिट कर सकता है।

Share News