Uttarakhand Viral News पिता—पुत्र नदी में बहे, पति—पत्नी गंगा में समाए, हरिद्वार में युवक रील के चक्कर में डूबा, देखें वीडियो

Uttarakhand Viral News पिता—पुत्र नदी में बहे, पति—पत्नी गंगा में समाए, हरिद्वार में युवक रील के चक्कर में डूबा, देखें वीडियो
शेयर करें !

Uttarakhand Viral News अलग—अलग हादसों में डूबने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें बाजपुर में पुत्र को बचाने के चक्कर में पिता नदी में कूदे और दोनों बह गए। वहीं ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी पार करते हुए पति पत्नी गंगा में बह गए। उधर, हरिद्वार के रवासन नदी में रील बनाने शौक में एक युवक डूब गया। युवक का शव बरामद कर लिया गया है। उत्तराखण्ड में भारी बारिश के बाद बरसाती नदियां उफान पर है। सरकार लगातार नदी, गदेरों से दूर रहने की सलाह दे रही है।

पांच बहनों का एकलौता भाई था
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को बाजपुर निवासी अकील अहमद अपनी पुत्र कामिल के साथ खेत में काम कर रहे थे। तभी नदी किनारे उनका पुत्र कामिल का पैर फिसल गया और वो घोंघा नदी में जा गिरा। पुत्र को डूबते देख अकील नदी में उतर गए। लेकिन दोनों तेज बहाव में बह गए। पुलिस ने बाद में अकील का शव बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि कामिल पांच बहनों का एकलौता भाई था।

Uttarakhand Viral News

View this post on Instagram

A post shared by news129 (@news129)

पति—पत्नी बहे, तलाश जारी
वहीं ऋषिकेश में च्रदेश्वर नगर में किराए पर रहने वाले पिंकू अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ नदी पार कर रहे थे। दोनों घाटों पर छोटा मोटा सामान बेच अपनी गुजर बशर कर रहे थे। दोनों मूलरूप से हाथरस यूपी के रहने वाले हैं। इनके एक बेटी भी है जो हाथरस में ही अपनी नानी के पास रहती है। चंद्रभागा नदी से वो सीधे गंगा में समा गए। पुलिस और एसडीआरएफ दोनों की तलाश कर रही है।

Uttarakhand Viral News पिता—पुत्र नदी में बहे, पति—पत्नी गंगा में समाए, हरिद्वार में युवक रील के चक्कर में डूबा, देखें वीडियो
Uttarakhand Viral News पिता—पुत्र नदी में बहे, पति—पत्नी गंगा में समाए, हरिद्वार में युवक रील के चक्कर में डूबा, देखें वीडियो

रील बनाने के चक्कर में युवक डूबा
वहीं श्यामपुर थाना क्षेत्र हरिद्वार की बरसाती नदी में रील बनाने के लिए उतरा युवक डूब गया। युवक की पहचान उदल कश्यप के तौर पर हुई है। उदल शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ गया था। पैर फिसलने के कारण वो तेज बहाव में बह गए। उदल का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया।