Rishikesh Viral News ऋषिकेश में पिछले चार दिनों से लापता असम की रहने वाली 25 वर्षीय Roshmita Hojoi का शव मंगलवार को गंगा से मिल गया। Roshmita अपने दो दोस्तों के साथ शुक्रवार को दिल्ली से ऋषिकेश आई थी.
हरियाणा निवासी उसका दोस्त हेमंत शर्मा यहां एक होटल में रुके थे उसके बाद हेमंत अपने एक अन्य मित्र के साथ स्कूटी से कहीं चले गए। जबकि Roshmita Hojoi गंगा किनारे चली गई। रात करीब आठ बजे उसे वहां कुछ लोगों ने डूबते हुए देखा। इसके बाद उसके दोस्तों ने इसकी जानकारी पुलिस को।
Rishikesh Viral News
मुनिकी रेती थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि घटना शिवपुरी की है। डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ की मदद से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था। मंगलवार को फूल चट्टी से रोशिमता का बरामद कर लिया गया । Roshimta मूल रूप से असम के Dima Daso इलाके की रहने वाली बताई जा रही है। उसके पिता सरकारी अध्यापक है ।
Rishikesh Viral News

जबकि वह गुवाहाटी में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी। दिल्ली वह रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की परीक्षा देने आई थी। इस बीच हरियाणा में रहने वाले उसका मित्र हेमंत शर्मा जिन्होंने उनके साथ पूर्व में इंजीनियरिंग की थी से मुलाकात हुई और दोनों एक अन्य युवक के साथ ऋषिकेश आ गए। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है ।पुलिस का मानना है कि Roshmita ने सुसाइड की है हालांकि अभी सुसाइड नोट नहीं मिल पाया है।