Sex Racket in Haridwar एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और सिडकुल पुलिस ने होटल एचएमटी ग्रैंड में छापामार पंजाब की रहने वाली चार लडकियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना नितिन निवासी नन्हेंडा रुड़की है जिसके तार यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से जुड़े है। नितिन खुद को समाज सेवी बताता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Sex Racket in Haridwar
पंजाब, दिल्ली, यूपी, हरियाणा से लाता था लड़कियां
जांच में सामने आया है कि सेक्स रैकेट में गिरफतार लडकियां पंजाब और हरियाणा की रहने वाली हैं और इन्हें जिस्मफरोशी के लिए लाया गया था। होटल के अलावा लडकियों को डिमांड पर घरों और होटलों में भी भेजा जाता था। आरोपी सरगना वरिष्ठ समाजसेवी नितिन के तार पूरे उत्तर भारत से जुड़े हैं। नितिन ही ग्राहकों की भी व्यवस्था करता था।
Sex Racket in Haridwar

सोशल मीडिया का करते थे प्रयोग
वहीं बताया जा रहा है कि ग्राहकों को लाने के लिए सोशल मीडिया का भी प्रयोग किया जाता था। व्हट्सएप और फेसबुक के माध्यम से ग्राहकों को फोटो भेजे जाते थे और इसके बाद रेट तय कर डील पक्की की जाती थी।
कौन—कौन हुए गिरफ्तार
दीपक पुत्र विजय, निवासी मंगलौर, हरिद्वार
अर्जुन पुत्र बलवीर, निवासी बिजनौर
तंजीम पुत्र अख्तर, निवासी रावली महदूद, हरिद्वार
तीनों महिलाओं की पहचान गोपनीय रखी गई है।