IMG 20250218 WA0002

प्रणव सिंह चैंपियन ने हायर सेंटर जाने से मना किया, परेशान डॉक्टर बोले वापस जेल लेकर जाओ, अब जेल प्रशासन लेगा फैसला

शेयर करें !

प्रणव सिंह चैंपियन : जेल में खूनी दस्त के बाद जिला अस्पताल लाए गए खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने चिकित्सकों की राय मानने से इनकार कर दिया है ।डॉक्टरों के पैनल ने उन्हें फैटी लिवर ग्रेड 2 और आंतों में दिक्कतों की शिकायत के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। लेकिन प्रणव सिंह चैंपियन ने हायर सेंटर जाने से साफ इनकार कर दिया है।

डॉक्टरों के मुताबिक सोमवार को उन्होंने कहा था कि वह मंगलवार को हायर सेंटर चले जाएंगे। लेकिन मंगलवार को उन्होंने डॉक्टर को एक और पत्र लिख दिया जिनमें उन्होंने हायर सेंटर ना जाने की इच्छा जताई है।

प्रणव सिंह चैंपियन

IMG 20250218 WA0002

वही उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के पैनल का कहना है कि उनकी सेहत में सुधार है और यदि वह हायर सेंटर नहीं जाना चाहते तो उन्हें जेल प्रशासन वापस जेल लेकर जाए । यहाँ उनकी सेहत अब ठीक है। इस संबंध में ज़िला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजयेश भारद्वाज की तरफ से जेल प्रशासन को एक पत्र भी लिख दिया गया है जिसमें उन्होंने दोनों ही बातों का जिक्र किया है। उनके अनुसार अगर चैंपियन शिकायत बताते हैं तो उन्हें हायर सेंटर ले जाया जाए और अगर नही तो उन्हें जेल में वापस ले जाया जाए। जिस पर फैसला जेल प्रशासन को लेना है।

जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने कहा कि जो भी डॉक्टरों की राय होगी उसके अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा इसमें प्रणव सिंह चैंपियन की मर्जी की इच्छा का कोई महत्व नहीं होता है। क्योंकि वह फिलहाल ज्यूडिशल कस्टडी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *