Loksabha 2024 Actress Kangna Ranaut may contest election Haridwar Loksabha seat Uttarakhand Loksabha seats Loksabha 2024 चुनावी चर्चा: हरिद्वार से कंगना भी रेस में, प्रशंसकों में खुशी, क्या करेंगे भैया उमेश
लोकसभा चुनाव के भाजपा और कांग्रेस में टिकटों की रेस जारी है। खबरों के अनुसार भाजपा इस बार अपने मौजूदा सांसदों के बडे स्तर पर टिकट काट सकती है। वहीं कुछ फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों को भी टिकट मिल सकता है। उत्तराखण्ड की पांच सीटों पर भी बडा फेरबदल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
हरिद्वार से भी जहां डा. निशंक के अलावा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का नाम चर्चा में हैं वहीं चर्चा—ए—आम ये भी है कि हरिद्वार से कंगना रानौत को भी मौका मिल सकता है। इस संबंध में कंगना रानौत के प्रशंसकों में खुशी की लहर है और उन्होंने हरिद्वार से कंगना रानौत को भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग भी की है।
Loksabha 2024
हरिद्वार आ चुकी हैं कंगना रानौत
पिछले दिनों एक्ट्रेस कंगना रानौत हरिद्वार आई थी और यहां संतों से आशीर्वाद भी लिया था। इस दौरान उनके साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार भी थे। संतों से आशीर्वाद लेने के बाद कंगना विधायक उमेश कुमार के साथ केदारनाथ धाम के दर्शन करने भी पहुंची थी। कंगना का उत्तराखण्ड से पुराना नाता रहा है और वो यहां लोगों में खासी लोकप्रिय भी हैं। हालांकि अभी कंगना रानौत की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं मिल पाई है।
क्या करेंगे उमेश भैया
वहीं चर्चा—ए—आम ये भी है कि अगर कंगना रानौत हरिद्वार से चुनाव लडती है तो कंगना के मुंह बोले भैया उमेश कुमार क्या करेंगे। क्योंकि उमेश कुमार खुद भी हरिद्वार लोकसभा से चुनाव लडने की तैयारी कर रहे हैं। उमेश कुमार प्रचार पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं। वहीं अगर कंगना आती हैं तो उमेश कुमार के लिए धर्मसंकट खडा हो जाएगा। हालांकि उमेश कुमार पहले ही साफ कर चुके हैं वो चुनाव हर हालत में लडेंगे, चाहे सामने उम्मीदवार कोई भी हो।
Average Rating