Husband Love Affair
सिमरन समझकर लडा रहा था इश्क, निकली पत्नी
रतनमणी डोभाल। Husband Love Affair
सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा समय बिताने और घर में टाइम ना देने वाले पति की रंगीन मिजाजी पत्नी ने सिमरन नाम से इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर पकड ली। पति को पता ही नहीं चला कि सिमरन और कोई नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही है। जब पति सिमरन से बहुत ज्यादा मिलने की बात करने लगा और खुद को अविवाहित बताया तो पत्नी का गुस्सा जवाब दे गया। इसके बाद पत्नी ने पति की जमकर कुटाई कर दी। Husband Love Affair
हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र का मामला
मामला हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पति सिडकुल की एक कंपनी में अच्छे पद पर कार्यरत है और अपने परिवार के साथ बहादराबाद क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहता है। पति पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा समय बिता रहा था और अपनी पत्नी को समय भी नहीं दे रहा था। Husband Love Affair
पति की हरकतों पर पत्नी को शक हुआ। पत्नी ने अपने पति को रंगे हाथों पकडने के लिए खुद इंस्टाग्राम पर एक फेक आइडी बनाई। इसमें सिमरन नाम रखा और सुंदर सा फोटो भी लगाया। वीडियो भी हरिद्वार और आस—पास के डाले। इससे पति का जी ललचा गया। पति को पता भी नहीं लगा कि जिस सिमरन पर वो डोरे डाल रहा है वो उसकी पत्नी ही है। Husband Love Affair

शुरु में तो ठीक चला, लेकिन जब पति हद से आगे बढने लगा और मिलने की बात करने लगा व सातों जीवन साथ बिताने की कसमें खाने लगा। तब पत्नी ने आपा खो दिया और अलग कमरे में काम का बहाना करके चैटिंग कर रहे पति की कुटाई कर दी। पूरी रात हंगामा हुआ और किसी तरह पति ने घर से बाहर जाकर जान बचाई। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
- Sex Racket in Haridwar महंगे शौक, आलीशान जिंदगी जीने की लत में लड़कियां बनी सेक्स वर्कर, व्हट्सएप से होती थी डीलिंग, कई रईसों के नंबर मिले
- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
- Sex Racket in Dehradun तीन लड़कियों सहित छह गिरफ्तार, ऐसा होता था पूरा धंधा आपरेट, देखें वीडियो
- High Profile Sex Racket in Haridwar पंजाब, दिल्ली की लड़कियां गिरफ्तर, बिजनौर का दलाल फरार, व्हट्सएप चैट ने खोले कई राज