HRDA VC IAS Sonika हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की कमान संभालने के बाद उपाध्यक्ष आईएएस सोनिका एक्शन मोड में आ गई हैं। दो दिन में नौ अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर एक्शन लिया गया है। शनिवार को छह अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चलाया गया। उपाध्यक्ष आईएएस सोनिका का साफ संदेश है कि अवैध कॉलोनी और निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं को भी अवैध कॉलोनियों में निवेश ना करने का आग्रह किया है। बताया जा रहा है कि आगे भी अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर एक्शन चलता रहेगा।
HRDA VC IAS Sonika

इन कॉलोनियों पर हुआ एक्शन
भानू प्रताप स्कूल से आने वाले तालाब से लगते हुए मार्ग पर राजा गार्डन के समीप श्री सूरज सैनी द्वारा अनधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।
ग्राम-इक्कड, जनपद-हरिद्वार में रामा एनकलेव से आगे इक्कड कंला, सराय रोड, में श्री मुअज्जम अली आदि द्वारा किये गये अनधिकृत कॉलोनी का निर्माण पर चला बुल्डोजर।
शमसान घाट के बगल में ग्राम-इक्कड, जनपद-हरिद्वार में हितबद्ध व्यक्ति अवैध कॉलोनी को ढहाया।
ग्राम-खंजनपुर में श्री शमीम द्वारा लगभग 15-16 बीघा क्षेत्र में अनधिकृत कॉलोनी का निर्माण/विकास कार्य किया जा रहा था, यहां भी चला बुल्डोजर।
शनि मन्दिर के पीछे शेरपुर तहसील-रूडकी में श्री कमल किशोर द्वारा लगभग 9-10 बीघा क्षेत्र में अवैध कॉलोनी पर चला बुल्डोजर। वहीं एचआरडीए ने श्यामपुर कांगडी, हरिद्वार में श्री बृजमोहन राणा द्वारा अनधिकृत कॉलोनी पर भी बुल्डोजर एक्शन लिया है।


