Haridwar Viral Video महिला अफसर का ऑडियो वायरल, नौकरी लगाने के मांगे 4 लाख, जांच जारी, इमलीखेड़ा का नाम आया

Haridwar Viral Video woman officer audio demanding 4 lakh for job
शेयर करें !

KD. Haridwar Viral Video

चीनी मिल में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। Haridwar Viral Video

वायरल ऑडियो में एक युवक से बायोडाटा मांगते हुए चीनी मिल नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये की मांग की गई है।

ऑडियो में युवक मिल में परमानेंट नौकरी की बात करते हुए रुपये के लेनदेन को लेकर बात करता हुआ सुनाई दे रहा है। ऑडियो दो अन्य व्यक्तियों का भी नाम सामने आ रहा है। ये आडियो हरिद्वार के सेवायोजन कार्यालय का बताया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर विभाग इस मामले में चुप्पी साधे हुआ है और जांच की बात कर रहा है।

Haridwar Viral Video woman officer audio demanding 4 lakh for job
Haridwar Viral Video woman officer audio demanding 4 lakh for job