Haridwar Viral Video Toll Plaza Viral Video
रतनमणी डोभाल। Haridwar Viral Video
हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर टोल देने केा लेकर स्थानीय लोगों और टोल कर्मियों में विवाद हो गया। देखते ही देखते एक पक्ष ने धारदार हथियार निकाल लिए और वार किया। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। लेकिन सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पलिस एक्शन में आई और मामले की जांच शुरु कर दी।
क्या कहती है पुलिस
बहादराबाद पुलिस ने बताया कि टोल प्लाजा पर हरिद्वार के कुछ लोगों का टोल देने को लेकर टोल कर्मियों से विवाद हो गया था। घटना शुक्रवार रात की है। अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं आई है। वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। तहरीर आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
