Haridwar Viral Video चमत्कार की आस में कैंसर पीडि़त बच्चे को गंगा में डुबाती रही मौसी, मां-बाप करते रहे जाप, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

Haridwar Viral Video चमत्कार की आस में कैंसर पीडि़त बच्चे को गंगा में डुबाती रही मौसी, मां-बाप करते रहे जाप, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

0 0

Haridwar Viral Video यात्री ने बताया कि बच्चे को लगातार पांच मिनट तक डुबकी लगवाई गई। जब बच्चे केा गंगा में ही डुबाकर रखा गया तो वो चिल्लाने लगे और तब कुछ लोग गंगा में उतरे से इनके कब्जे से बच्चे को बाहर निकाला। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

Haridwar Viral Video

हरिद्वार।

Haridwar Viral Video ब्लड कैंसर से जूझ रहे सात साल के रवि को उसकी मौसी सुधा ने चमत्कार की आस में करीब पांच मिनट तक गंगा में डुबकियां लगावा दी। बुधवार दोपहर हरकी पैडी पर हुई इस घटना को यात्रियों के चिल्लाने पर कुछ लोगों ने बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं घटना के बाद तीनों की यात्रियों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बच्चे को डुबाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दिल्ली से आज आए थे हरिद्वार Haridwar Viral Video
पूछताछ में रवि के पिता राजकुमार सैनी निवासी सोनिया विहार दिल्ली ने बताया कि वो फूल बेचने का काम करता है। उसके तीन बच्चे हैं। रवि को ब्लड कैंसर था, उसका ईलाज दिल्ली में चल रहा था। चार दिन पहले उसे एम्स अस्पताल ले गए थे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें बच्चे की हालत को देखते हुए घर जाने की सलाह दी थी। इसके बाद वो बच्चे को हरिद्वार ले आए। यहां उनकी पत्नी शांत और शांति की बहन सुधा कार से हरिद्वार पहुंचे थे। चम्तकार की आस में तीनों हरकी पैडी ब्रहमकुंड पहुंचे और यहां बच्चे डुबकी लगाई। हालांकि इनका कहना ये भी है कि बच्चे की मौत पहले ही हो चुकी थी।

लोग देखते रहे, हरियाणा के यात्री चिल्लाए
जब बच्चे को गंगा में डुबकी लगवाई जा रही थी। तब आस पास ये घटना लोग देख रहे थे। इस बीच मावलीय घाट से पूरी घटना देख रहे राज कुमार निवासी हरियाणा नाम के यात्री ने बताया कि बच्चे को लगातार पांच मिनट तक डुबकी लगवाई गई। जब बच्चे केा गंगा में ही डुबाकर रखा गया तो वो चिल्लाने लगे और तब कुछ लोग गंगा में उतरे से इनके कब्जे से बच्चे को बाहर निकाला। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। बाद में पुलिस पहुंची और बच्चे को असपताल ले गई। जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।

Haridwar Viral Video चमत्कार की आस में कैंसर पीडि़त बच्चे को गंगा में डुबाती रही मौसी, मां-बाप करते रहे जाप, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो
Haridwar Viral Video चमत्कार की आस में कैंसर पीडि़त बच्चे को गंगा में डुबाती रही मौसी, मां-बाप करते रहे जाप, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

बच्चे की मौत की जांच कर रही पुलिस Haridwar Viral Video
नगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि बच्चे को मौत गंगा में डुबकी लगाने से हुई या वो पहले ही मर चुका था, इसकी जांच की जा रही है। बच्चे को पोस्टमार्टम कराने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। वहीं मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *