Haridwar Viral Video हरकी पैडी क्षेत्र में फिर उलझे बिखारी, पति को चेला कहने पर पत्नी ने महिला को पीटा, देखें वीडियो वायरल

Haridwar Viral Video हरकी पैडी क्षेत्र में फिर उलझे बिखारी, पति को चेला कहने पर पत्नी ने महिला को पीटा, देखें वीडियो वायरल
शेयर करें !

Haridwar Viral Video हरकी पैडी क्षेत्र के गंगा घाटों पर अतिक्रमण और भिखारियों का आतंक है। आए दिन सुभाष घाट पर भिखारी या तो आपस में उलझते हैं या फिर श्रद्धालुओं से उनकी दो चार होती है। ताजा वीडियो सुभाष घाट का है, यहां भीक्ष मांगने वाली एक महिला ने दूसरी महिला पर मारपीट शुरु कर दी। आरोप है कि महिला ने भिक्षुक महिला के पति को चेला कह दिया था और उसके पति पर गलत नजर रखती थी। इससे नाराज पत्नी ने महिला को पीटना शुरु कर दिया।

View this post on Instagram

A post shared by news129 (@news129)

Haridwar Viral Video

Haridwar Viral Video हरकी पैडी क्षेत्र में फिर उलझे बिखारी, पति को चेला कहने पर पत्नी ने महिला को पीटा, देखें वीडियो वायरल
Haridwar Viral Video हरकी पैडी क्षेत्र में फिर उलझे बिखारी, पति को चेला कहने पर पत्नी ने महिला को पीटा, देखें वीडियो वायरल


इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता रतनमणी डोभाल ने बताया कि अतिक्रमण और भिखारियों के कारण सुभाष घाट और हरकी पैडी के आास पास के क्षेत्रों में माहौल खराब हो रहा है। स्थानीय पुलिस की कार्रवाई भी असर नहीं दिखा पा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने की भी बात कही है।