Haridwar Viral News धर्मनगरी में पढ़ाई की आड़ में अपना वर्चस्व कायम करने और गैंग चलाने की कोशिश कर रहे छात्रों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। थाना कनखल पुलिस ने 12 नवंबर को फुटबॉल ग्राउंड के पास हुई फायरिंग की घटना का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी आकाश उर्फ तांत्रिक समेत तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार बरामद की गई है। गौरतलब है कि झगड़ा कनखल की रहने वाली एक चर्चित भाभी को लेकर हुआ था। भाभी की भूमिका की जांच की जा रही है। इससे पहले कनखल पुलिस ने भाभी के लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार किया था। जबकि भाभी घटना के बाद फरार है।
Haridwar Viral News
क्या था पूरा मामला?
बीती 12 नवंबर 2025 को कनखल क्षेत्र में फुटबॉल ग्राउंड के पास एक महिला पर वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इस दौरान आरोपियों ने सचिन नामक युवक पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी थी, जिसमें सचिन के पैर में गोली लगी थी। घायल के भाई आकाश की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 332/25 दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना कनखल की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
- पूर्व गिरफ्तारी: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के अगले ही दिन, 13 नवंबर को दो आरोपियों—भरत (निवासी बुलंदशहर) और रितिक (निवासी गाजियाबाद) को गिरफ्तार कर लिया था।
- ताजा गिरफ्तारी: 18 नवंबर को पुलिस टीम ने बैरागी कैंप क्षेत्र से घटना के मुख्य सूत्रधार आकाश उर्फ तांत्रिक, डिकेन्द्र उर्फ डीके और कामेन्द्र को गिरफ्तार किया। ये तीनों आरोपी बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं और एक होंडा सिटी कार में सवार थे।
शातिर अपराधी हैं आरोपी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आकाश उर्फ तांत्रिक और डिकेन्द्र का पुराना आपराधिक इतिहास है। आकाश गुरुकुल का छात्र है। इन दोनों ने इसी साल 26 अगस्त को गुरुकुल कांगड़ी के अमन चौक पर सूर्यप्रताप नामक व्यक्ति पर भी जानलेवा हमला किया था, जिसमें वे वांछित चल रहे थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी आकाश उर्फ तांत्रिक पढ़ाई की आड़ में छात्रों के बीच अपना खौफ और वर्चस्व (Dominance) बनाना चाहता था।
बरामदगी का विवरण
पुलिस ने आरोपियों के पास से निम्नलिखित हथियार बरामद किए हैं:
- डिकेन्द्र उर्फ डीके: 01 देसी पिस्टल (32 बोर) व 01 जिंदा कारतूस।
- आकाश उर्फ तांत्रिक: 01 तमंचा (315 बोर) व 01 जिंदा कारतूस।
- कामेन्द्र: 01 तमंचा (315 बोर) व 01 जिंदा कारतूस।
- वाहन: घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार।
- पुलिस का संदेश:पुलिस ने स्पष्ट किया है कि “पढ़ाई के साथ लड़ाई” कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। युवा अगर अपराध की दुनिया में कदम रखेंगे तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची:- आकाश उर्फ तांत्रिक पुत्र मूलचन्द (निवासी: मण्डावली, बिजनौर)
- कामेन्द्र सिंह पुत्र रोहिताश (निवासी: नागल सौती, बिजनौर)
- डिकेन्द्र उर्फ डीके पुत्र प्रीतम सिंह (निवासी: नागल सौती, बिजनौर)



