Haridwar Viral News पत्नी के लिए साड़ी खरीद कर लाया, दोस्त के साथ देखा तो हथौड़े से पीट पीट कर मार डाला, मृत दोस्त से करता रहा बातें

Haridwar Viral News पत्नी के लिए साड़ी खरीद कर लाया, दोस्त के साथ देखा तो हथौड़े से पीट पीट कर मार डाला, मृत दोस्त से करता रहा बातें
शेयर करें !

Haridwar Viral News हरिद्वार के सिडकुल में एक युवक ने अपने बचपन के दोस्त की हथौड़े से पीट पीट कर हत्या कर दी। युवक को शक का था उसके दोस्त के पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। हत्या करने के बाद दोस्ता भागा नहीं और वो शव के पास बैठकर घंटों बातें करता रहा। मकान मालिक के आने पर उसने हत्या की बात कबूल की जिसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी और उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

बिजनौर के रहने वाले हैं दोनों
पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र और ललित निवासी स्यौहारा बिजनौर के रहने वाले हैं। धर्मेंद्र अपनी पत्नी के साथ सिडकुल में रहता था और ललित भी उनके साथ ही रहता था। धर्मेंद्र ललित को अपना भाई मानता था लेकिन कंपनी में काम करने के दौरान धर्मेंद्र की गैरमौजूदगी में ललित और पत्नी के संबंध बन गए। इस बारे में धर्मेंद्र को पता लगा तो उसने अपने दोस्त को मना किया लेकिन वो नहीं माना।

Haridwar Viral News

Haridwar Viral News पत्नी के लिए साड़ी खरीद कर लाया, दोस्त के साथ देखा तो हथौड़े से पीट पीट कर मार डाला, मृत दोस्त से करता रहा बातें
Haridwar Viral News पत्नी के लिए साड़ी खरीद कर लाया, दोस्त के साथ देखा तो हथौड़े से पीट पीट कर मार डाला, मृत दोस्त से करता रहा बातें

पत्नी बिजनौर गई तो ललित भी चला गया
वहीं कुछ दिन पहले धर्मेंद्र की पत्नी बिजनौर चली गई। ललित भी उसके पीछे वहां चला गया। जबकि धर्मेंद्र यही रहा, धर्मेंद्र को जब ललित के भी बिजनौर में होने की बात पता चली तो वो आग बबूला हो गया। उसने अपने दोस्त को एक बार फिर समझाया। ललित और धर्मेंद्र दोनों शुक्रवार को खाना खाने के बाद सो गए। इस बीच गहरी नीदं के दौरान धर्मेंद्र ने ललित के सर पर कई बार हथौड़े से वार कर दिए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि धर्मेद्र मौके से नहीं भागा बल्कि अपने दोस्त से पूछता रहा कि उसने ऐसा क्यों किया। बाद में पुलिस ने धर्मेंद्र को गिरफतार कर लिया।