Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था

Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
शेयर करें !

Haridwar पंजाब के भटिंडा में तैनात राजस्थान निवासी 25 साल के जिस जूनियर इंजीनियर ने खुद को आग लगाकर हरिद्वार को होटल में आत्महत्या की थी, उसकी छह माह बाद ही शादी होनी थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। परिवार शादी की तैयारियों में लगा था। लेकिन इससे पहले ही जूनियर इंजीनियर ने मौत को गले लगा लिया। वहीं बताया जा रहा है कि जिस लड़की से जेई की शादी होनी थी वो भी एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थी।

आईआईटी रोपड़ से ग्रेजुएट था जेई मोहित कासनिया
नगर कोतवाली प्रभारी रितेश साह ने बताया कि मोहित कासनिया आईआईटी से ग्रेजुएट था और सीपीडब्ल्यूडी में जेई के पद पर तैनात था। मोहित के पिता सरकारी मास्टर हैं और माता भी राजस्थान के नागौर में टीचर हैं। जबकि छोटा भाई यूपी के बनारस एम्स से एबीबीएस कर रहा है।

छोटे भाई को क्या लिखा
पुलिस ने बताया कि मोहित ने आत्महत्या करने से पहले अपने छोटे भाई रोहित को एक ईमेल लिखी थी। जिसमें उसने इस कदम के लिए सॉरी बोला और माता पिता का ध्यान रखने की बात कही। वहीं बताया जा रहा है कि मोहित ने अपने पिता को सत्य की खोज में जाने के लिए बोला था। लेकिन उसने आत्महत्या कर ली।

Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था

पिता और होने वाले ससुर भी आए ​हरिद्वार
मोहित ने गुरुवार को हरिद्वार के एक होटल में खुद को आग लगाकर जान दे दी थी। मोहित ने अपने पिता का नंबर दर्ज कराया था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी थी जिसके बाद मोहित के पिता और परिवार के अन्य लोग व मोहित के होने वाले ससुर भी ह​रिद्वार पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

आग लगाकर क्यों दी जान
वहीं पुलिस अभी भी इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर मोहित ने आग लगाकर जान क्यों दी। आग लाने के लिए किस ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग किया गया। इस बारे में फोरेंसिक एक्सपर्ट भी जानकारी जुटा रहे हैं। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के जरिए ज्यादा जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।