हरियाणा की युवा नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या से हड़कंप मच गया है। कांग्रेस ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है तो वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर ही हमला बोला है। हिमानी हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस की सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता थी। शनिवार सुबह उनकी बॉडी हाईवे किनारे सूटकेस में मिली। उनके दोनों हाथों पर मेहंदी लगी थी। वहीं पुलिस फिलहाल राजनीतिक एंगल हत्या के पीछे होने से इनकार कर रही है। रविवार को हिमानी का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं हिमानी के परिजनों ने हत्या के जल्द खुलासे की मांग की है।

कौन है हिमानी नरवाल
पुलिस के अनुसार हिमानी का परिवार दिल्ली में रहता है। जहां उसकी मां और एक भाई रहते हैं। 15 साल पहले उसके एक भाई की हत्या हो चुकी है, तभी से पूरा परिवार दिल्ली में रहता था। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही मिानी रोहतक आई थी। हिमानी लॉ कर रही थी। 23 साल की हिमानी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थी। हिमानी के राहुल गांधी सहित दीपेंद्र हुड्डा, कन्हैया कुमार आदि तमाम बड़े नेताओं के साथ फोटो अपनी फेसबुक पर शेयर किए थे।
युवा कांग्रेस नेत्री हिमानी की हत्या

सूटकेस में मिला शव
पुलिस के मुताबिक रोहतक जिले के सांपला कस्बे में बस स्टैंड के पास एक नीले रंग का संदिग्ध सूटकेस मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोला तो पाया कि उसमें 20 से 22 साल की युवती का शव है. जिसके गले में चुन्नी लिपटी हुई थी और हाथों में मेहंदी लगी हुई थी। अभी तक जानकारी सामने आई कि हिमानी की हत्या गला घोंटकर की गई और बाद में शव सूटकेस में भरकर यहां फेंक दिया गया। हिमानी रोहतक में अकेली रहती थी। पुलिस वारदात का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।