विकास कुमार/अतीक साबरी।
हरिद्वार पुलिस लाइन रोशनाबाद में चल रही महिला सिपाही भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा में धांधली करने वाली सिपाही की पत्नी सीओ निहारिका सेमवाल की पारखी नजरों से नहीं बच पाई। सीओ निहारिका सेमवाल की मुस्तैदी और प्रेजेंस आफ माइंड का ही नतीजा है कि सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाडा होने से बच गया। वहीं हरिद्वार में ही तैनात सिपाही की पत्नी अंजुम जायरा पत्नी असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जबकि सिपाही की पत्नी की जगह शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान लंबी कूद लगाने वाली युवती काजल पुत्री राजेंद्र को भी पुलिस ने पकड लिया है। ये युवती भी पुलिस लाइन हरिद्वार की रहने वाली है और इसके पिता भी पुलिस में ही है। फिलहाल काजल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। woman police officer co niharika semwal caught cheating in police constable recruitment in haridwar uttarakhand
—————————————————
सीओ निहारिका सेमवाल को कैसे शक हुआ
असल में हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित 40 वाहिनी पीएसी व एटीसी हरिद्वार एवं पुलिस लाइन में पुलिस फायरमैन महिला आरक्षी भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिसमें पुलिस लाइन रोशनाबाद में एक महिला अभ्यर्थी अंजुम जायरा ने बॉल थ्रो के पश्चात लंबी कूद (लॉन्ग जंप) में अन्य अभ्यर्थियों की तरह मिले 3 प्रयासों में से शुरू के 2 प्रयासों में अपने स्थान पर किसी अन्य महिला से जंप करवा दिया और तीसरी/आखिरी बारी में धीरे से स्वयं लॉन्ग जंप के लिए लाइन में खड़ी हो गई।
लॉन्ग जंप की प्रक्रिया की प्रभारी सीओ निहारिका सेमवाल को जैसे ही इस बात का पता चला उन्होंने “स्थिति साफ न होने तक”, आगे की प्रक्रिया रोकने का ठोस निर्णय लेते हुए तुरंत आला अफसरों को बताया। जांच की तो कई बातें चौंकाने वाली सामने आ गई। इसके बाद सिडकुल पुलिस को बुलाया गया और सिपाही की पत्नी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जहां मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के बाद छोड दिया गया। वहीं सिपाही असलम को भी निलंबित कर दिया गया।

——————————————
काजल ने दोस्ती के कारण की अंजुम जायरा की मदद
वहीं जांच में अभी तक ये बात सामने आई है कि काजल और अंजुम दोनों एक दूसरे के परिचित थे। लांग जंप में फायदा पहुंचाने के लिए ही काजल ने अंजुम की जगह दो बार कूद लगा दी थी। सब कुछ ठीक हो रहा था लेकिन अचानक सीओ निहारिका सेमवाल की पारखी नजरों ने काजल और अंजुम के खेल को बेनकाब कर दिया। अब ये भी जांच की जा रही है कि सिपाही असलम का क्या रोल इसमें था।
- Dm Haridwar IAS Karmendra Singh हरिद्वार सहित छह जनपदों में आंधी—तूफान की संभावना, बताया क्या नहीं करना है, पढ़िए
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मसूरी में हाईटेक शटल सेवा, Mussoorie Mall Road पर गोल्फ कार्ट का आनंद लेंगे पर्यटक, मसूरी में जाम से मुक्ति
- कुंभ मेला हरिद्वार 2027: हरिद्वार में आडिटोरियम और सांस्कृतिक केंद्र बनाने के निर्देश, हरिद्वार का होगा कायाकल्प
- IAS Anshul Singh HRDA Cricket Stadium में होगी राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता, हरिद्वार के लिए बड़ी उपलब्धि
- Uttarakhand UCC live in Relationship हरिद्वार नौ जोड़ो ने बिना शादी लिवइन रिलेशनशिप के लिए किया आवेदन, कितने हुए अस्वीकृत