अतीक साबरी, रूडकी।
कलियर थानां क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र के समीप गंगनहर में एक विवाहित महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची धनौरी पुलिस ने महिला के शव को गंगनहर से बाहर निकाला।तथा शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भिजवा दिया है।महिला के शव की शिनाख्त नही हो पाई है।
सोमवार को धनौरी कृषि विज्ञान केंद्र के समीप राहगीरों ने गंगनहर में एक विवाहित महिला का शव पड़ा हुआ देखा।राहगीरों ने इसकी सूचना धनौरी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही धनौरी पुलिस मौके पर पहुंची।धनौरी पुलिस ने लोगो की मदद से विवाहित महिला के शव को गंगनहर से बाहर निकलवाया।
गंगनहर में विवाहित महिला का शव पड़े होने की सूचना पर धनौरी क्षेत्र में हड़कंप मच गया।इस बावत धनौरी पुलिस चौकी प्रभारी नन्दकिशोर बचकोटी ने बताया कि मृतक महिला की उम्र करीब 35 साल के आसपास है।महिला के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया गया है।महिला के शव की शिनाख्त अभी तक नही हो पाई।उन्होंने बताया कि पीएम रिपार्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि महिला की मौत गंगनहर में डूबने से या अन्य कारणों से हुई है।
विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
Share News