हरिद्वार के इन इलाकों में वन्यजीवों का आतंक, वन विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने के लिए कहा

विकास कुमार

भेल आवासीय कॉलोनी में एक बार फिर वन्यजीवों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। कॉलोनी में भेल अस्पताल के पास पिछले 2 दिनों से लगातार टसकर हाथी आ रहा है। वही आज दिन में स्टेडियम के पास गुलदार भी नजर आया। हालांकि हाथी काफी देर भेल अस्पताल रोड पर रहा और उसके बाद जंगल की ओर चला गया।

वन विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा है साथ ही वन्यजीवों की फोटो और वीडियो बनाने से मना किया है। क्योंकि इससे वन्यजीव उग्र हो सकते हैं और कोई भी हादसा हो सकता है। वन विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करने की बात कही है। उधर श्यामपुर में भी राजाजी नेशनल पार्क की चीला रेंज को पार कर हाथी हाईवे पर आ गए और वहां से आवासीय क्षेत्रों की ओर बढ़ गए। वन विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है। गौरतलब है कि सर्दियां शुरू होते ही वन्यजीव जंगल से शहर की ओर आ जाते हैं। अक्सर कई बार मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष होता है। जिसमें कई बार कई लोगों की जान जा चुकी है। भेल से वन विभाग में 2 हाथी भी पकड़ कर घने जंगलों में छोड़े थे लेकिन बावजूद इसके हाथी लगातार भेल आवासीय कॉलोनी में आ रहे हैं।

Share News
error: Content is protected !!