पति करता था अननेचुरल सेक्स और मारपीट, पत्नी ने कराया मुकदमा, हरिद्वार का मामला

विकास कुमार।

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी में रहने वाली विवाहिता ने अपने पति पर अननेचुरल सेक्स करने और बार-बार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में तहरीर ज्वालापुर पुलिस को दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

तहरीर में महिला ने बताया उसकी शादी मध्य हरिद्वार क्षेत्र की एक कारोबारी से हुई थी शादी के बाद से ही कारोबारी का व्यवहार पीड़िता के प्रति सही नहीं था।बार-बार पर उसे प्रताड़ित कर मारा पीटा जाता था। यही नहीं रात में बिना इच्छा के अननेतुरल सेक्स कुकर्म किया जाता था। जिससे महिला काफी परेशान थी। लेकिन हद तक हो गई मारपीट जारी रही और दहेज की मांग शुरू कर दी गई। इसके बाद महिला ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बताया की पति विकिन कपूर पुत्र अशोक कपूर निवासी मध्य द्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share News
error: Content is protected !!