पति—पत्नी विवाद एक पति ने अपनी पत्नी के कथित मित्र के घर बीयर की बोतल में पेट्रोल भरकर उसमें आग लगाकर फेंक दिया। शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो आरोपी पति और उसके मित्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक की पत्नी कुछ दिन पहले लापता हो गई थी और पति को उसके मित्र पर शक था। इस बीच उसके मित्र का मैसेज पत्नी से दोबार मिलने पर इंस्टाग्राम के माध्यम से आ गया। जिसे पति ने पढ़ लिया और इसके बाद पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर साजिश रच डाली।
पति—पत्नी विवाद
क्या है पूरा मामला
मामला देहराूदन डालनवाला का है। डालनवाला की रहने वाली ममता ने आरोप लगाया कि किसी ने उसके घर के अंदर पेट्रोल से भरी बोतल जलती हुई फेंकी है। पुलिस ने जांच शुरु की और सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी की जानकारी प्राप्त कर पुलिस द्वारा स्कूटी स्वामी गौरव बिष्ट को पूछताछ हेतु थाने लाया गया जिसके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पूर्व में उसके द्वारा अपनी पत्नी की गुमशुदगी कोतवाली डालनवाला में पंजीकृत करायी गयी थी, जिसके सकुशल वापस आने पर पुलिस द्वारा उन्हें उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया था। पति—पत्नी विवाद
गौरव को अपनी पत्नी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में श्रीमती ममता देवी के लड़के नितिन पर शक था, नितिन द्वारा गौरव बिष्ट की पत्नी को फिर मिलने के लिए इंस्टाग्राम के माध्यम से मैसेज किया गया, जिसकी जानकारी गौरव को होने पर उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया, जिसके बाद अभियुक्त गौरव द्वारा अपने साथी अभिनय कुमार के साथ अपनी स्कूटी से आकर एक बियर की खाली बोतल जिसमे से पैट्रोल की महक आ रही थी, को जलाकर श्रीमती ममता के घर पर फेंकी गयी, इत्तेफाक से उसी दौरान श्रीमती ममता की पुत्री के वाशरूम से बाहर आने पर उसे घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने गौरव बिष्ट और उसके दोस्त अभिनव कुकरेती को गिरफ्तार कर लिया है।