विकास कुमार।
हरिद्वार में कनखल क्षेत्र से भाजपा के पार्षद लोकेश पाल के भाई से बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में बिजली विभाग के एसडीओ कार्यालय कनखल में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि भाजपा पार्षद लोकेश पाल के बड़े भाई महेश पाल से किसी काम को लेकर बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। इस पर उन्होंने विजिलेंस को शिकायत की थी। विजिलेंस की टीम ने शनिवार को कनखल स्थित एसडीओ कार्यायल पर छापामारी की। जिसमें रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया।
भाजपा पार्षद लोकेश पाल ने बताया कि उनके बडे भाई को लगातार परेशान किया जा रहा था। शिकायत के बाद विजिलेंस ने एसडीओ संदीप शर्मा से पूछताछ कर रही है। आफिस के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने एसडीओ संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एसडीओ के दस्तावेज भी सीज कर दिए गए हैं।
- कलियर:-यूपी से जियारत को आया था परिवार, चार साल की मासूम लापता, पुलिस ने तलाश शुरू की
- नशे की कमर तोड़ने के लिए हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई लाखो की चरस के साथ तस्कर पकड़ा
- नौकरी गई तो दोस्त को ही लूट लिया, पतंजलि में करते थे काम
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंसडाउन में शहीद सम्मान समारोह में की महत्वपूर्ण घोषणाएँ
- कलियर -दरगाह के पास नाले की पोल खुली, गंदा पानी थाने दरगाह दफ्तर परिसर में घुसा, देखे वीडियो