विकास कुमार।
हरिद्वार में कनखल क्षेत्र से भाजपा के पार्षद लोकेश पाल के भाई से बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में बिजली विभाग के एसडीओ कार्यालय कनखल में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि भाजपा पार्षद लोकेश पाल के बड़े भाई महेश पाल से किसी काम को लेकर बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। इस पर उन्होंने विजिलेंस को शिकायत की थी। विजिलेंस की टीम ने शनिवार को कनखल स्थित एसडीओ कार्यायल पर छापामारी की। जिसमें रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया।
भाजपा पार्षद लोकेश पाल ने बताया कि उनके बडे भाई को लगातार परेशान किया जा रहा था। शिकायत के बाद विजिलेंस ने एसडीओ संदीप शर्मा से पूछताछ कर रही है। आफिस के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने एसडीओ संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एसडीओ के दस्तावेज भी सीज कर दिए गए हैं।
- हरिद्वार: धर्मनगरी में ‘कालनेमियों’ पर पुलिस का कड़ा प्रहार, 15 बहरूपिये बाबा गिरफ्तार
- धर्मनगरी में नशे के सौदागरों पर हरिद्वार पुलिस का ‘प्रहार’, 21 किलो गांजे की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार-
- HRDA का ‘ऑपरेशन बुल्डोजर’: हरिद्वार—रुड़की में अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, करोड़ों फंसे, क्या बोले अधिकारी
- Haridwar Viral News हरिद्वार के निजी अस्पतालों में डॉक्टरों की फर्जी तैनाती, छापे में हुआ खुलासा, एक्शन
- Dehradun Club का ‘बाउंसर सचिन’ निकला बांग्लादेशी मामून हसन, त्यूणी की लड़की रीना से किया निकाह, फेसबुक पर हुआ था प्यार
